बिहार विधानसभा चुनाव इस बार जनता लड़ेगी : गिरिराज सिंह

भागलपुर, 12 जून . भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस साल होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव प्रदेश की जनता लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों का चुनाव चिन्ह तो होगा, लेकिन हम लोग मात्र दर्शक होंगे. बिहार की जनता इस प्रदेश को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देगी.

भागलपुर पहुंचे भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र में एनडीए सरकार के 11 साल के कार्यकाल को लेकर लगी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “इस बार बिहार की जनता ही बिहार का चुनाव लड़ेगी. बिहार की जनता लालू यादव के राज को फिर से नहीं आने देगी और जो स्थिति पश्चिम बंगाल में है, वही स्थिति हिंदुओं और सामान्य लोगों के लिए नहीं होने देगी.”

उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि बिहार को फिर से लालटेन युग में नहीं ले जाना है. बिहार को किस स्थिति में रखना है, उसका फैसला करेंगे. यही कारण है कि जनता ने तय कर लिया है कि इस बार चुनाव वही लड़ेगी.”

उन्होंने दावे के साथ यह भी कहा कि चुनाव बिहार की जनता ही जीतेगी और बिहार को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देगी, यह उनका संकल्प है.

केंद्र में मोदी सरकार के 11 वर्ष के दौरान हुए परिवर्तन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “इस 11 साल में विकास ही विकास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में नेहरू खानदान की गलतियों को सुधारने में लगा दिया. नेहरू खानदान ने जम्मू कश्मीर को लेकर गलती की थी. इस मुद्दे को यूनाइटेड नेशन्स में ले गए, पीओके छोड़ दिए. नेहरू खानदान ने गलती की थी कि चीन को जमीन दे दी. आज राहुल गांधी और खड़गे में राष्ट्र की भावना नहीं दिखती है. अगर बांग्लादेश बना था तो उस समय पीओके को भी ले लेना चाहिए था.”

उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को ऊंचा किया है.

एमएनपी/एबीएम/एएस