बिहार विधानसभा चुनाव इस बार जनता लड़ेगी : गिरिराज सिंह

भागलपुर, 12 जून . भाजपा के वरिष्ठ नेता और Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि इस साल होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव प्रदेश की जनता लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों का चुनाव चिन्ह तो होगा, लेकिन हम लोग मात्र दर्शक होंगे. बिहार की जनता इस प्रदेश को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देगी.

भागलपुर पहुंचे India Government के मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र में एनडीए Government के 11 साल के कार्यकाल को लेकर लगी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा, “इस बार बिहार की जनता ही बिहार का चुनाव लड़ेगी. बिहार की जनता लालू यादव के राज को फिर से नहीं आने देगी और जो स्थिति पश्चिम बंगाल में है, वही स्थिति हिंदुओं और सामान्य लोगों के लिए नहीं होने देगी.”

उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि बिहार को फिर से लालटेन युग में नहीं ले जाना है. बिहार को किस स्थिति में रखना है, उसका फैसला करेंगे. यही कारण है कि जनता ने तय कर लिया है कि इस बार चुनाव वही लड़ेगी.”

उन्होंने दावे के साथ यह भी कहा कि चुनाव बिहार की जनता ही जीतेगी और बिहार को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देगी, यह उनका संकल्प है.

केंद्र में मोदी Government के 11 वर्ष के दौरान हुए परिवर्तन को लेकर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा, “इस 11 साल में विकास ही विकास है. Prime Minister Narendra Modi ने 11 साल में नेहरू खानदान की गलतियों को सुधारने में लगा दिया. नेहरू खानदान ने जम्मू कश्मीर को लेकर गलती की थी. इस मुद्दे को यूनाइटेड नेशन्स में ले गए, पीओके छोड़ दिए. नेहरू खानदान ने गलती की थी कि चीन को जमीन दे दी. आज राहुल गांधी और खड़गे में राष्ट्र की भावना नहीं दिखती है. अगर बांग्लादेश बना था तो उस समय पीओके को भी ले लेना चाहिए था.”

उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए India की सेना के शौर्य और पराक्रम को ऊंचा किया है.

एमएनपी/एबीएम/एएस