बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, चेतन आनंद को नबीनगर से मिला टिकट

Patna, 16 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में शामिल जदयू ने Thursday को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम हैं.

इससे पहले Wednesday को पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. सूची के मुताबिक, रुपौली से कलाधार मंडल को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि धमदाहा से मंत्री लेसी सिंह फिर से चुनावी मैदान में होंगी. इसी तरह शीला मंडल फुलपरास से, जबकि कदवा से दुलालचंद गोस्वामी, बरारी से विजय सिंह निषाद, गोपालपुर से बुलो मंडल, सुल्तानगंज से ललित नारायण मंडल और चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

झाझा से दामोदर रावत, नवादा से विभा देवी, बेलागंज से मनोरमा देवी, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह और नबीनगर से पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद को टिकट दिया गया है. इसके अलावा घोसी से ऋतुराज कुमार जदयू के प्रत्याशी होंगे. जहानाबाद से पार्टी ने चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, कुर्था से पप्पू कुमार वर्मा, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी और चैनपुर से मंत्री जमा खान को उम्मीदवार बनाया है. काराकाट से महाबली सिंह एनडीए के प्रत्याशी होंगे तो कहलगांव से शुभानंद मुकेश चुनावी मैदान में उतरेंगे.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने Sunday को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी. इस बंटवारे के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं. पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.

एमएनपी/डीएससी