Mumbai , 12 अक्टूबर. रियलिटी शो बिग बॉस 19 के हालिया ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड ने दर्शकों को एक बार फिर चौंका दिया — एक मजबूत कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया. अब तक शो से कुल चार कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं और Sunday को जीशान कादरी चौथे कंटेस्टेंट बन गए, जिसे घर से एलिमिनेट कर दिया गया.
वीकेंड का वार में हुआ बड़ा ट्विस्ट
Saturday को प्रसारित वीकेंड का वार एपिसोड में मेजबान सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स पर कड़ी बात कही और कई को क्लास लगाई. डेढ़ महीने से अधिक के सफर में बिग बॉस सीजन 19 में चौंकाने वाले मोड़, सरप्राइज एलिमिनेशन और वाइल्डकार्ड एंट्री का सिलसिला जारी रहा — और ऐसे ही एक मोड़ में जीशान को घर से बेघर कर दिया गया.
कौन-कौन बाहर हो चुके हैं?
अब तक शो से बाहर होने वाले प्रतिभागियों में नतालिया जानोस्जेक, आवेज दरबार, नगमा शामिल हैं, और Sunday को जीशान कादरी भी इस सूची में जुड़ गए.
क्यों हुआ जीशान का एलिमिनेशन?
रिपोर्ट के मुताबिक जीशान को घर का ‘मास्टरमाइंड’ कहा जाता था, पर कुछ हफ्तों से वह अपनी रणनीति मुख्यतः नीलम गिरी को बचाने पर केंद्रित दिखे. बिग बॉस ने इस रणनीति को ‘नीलम बचाओ आंदोलन’ का नाम भी दिया था. कई मौकों पर जीशान दोस्ती के कारण स्पष्ट निर्णय नहीं ले पाए और घर में हुई झड़पों के दौरान उन्होंने बिग बॉस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी — इससे दर्शकों और वहॉसले के बीच विवाद पैदा हुआ, जो एलिमिनेशन में सहायक बताया जा रहा है.
अब किसके बीच होगी टक्कर?
जीशान के बाहर हो जाने के बाद घर में अब 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं — अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, अशनूर कौर, बसीर अली, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणीत मोरे और नेहल चुडासमा. इन प्रतिभागियों के बीच अब और भी तेज़ ड्रामा और कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
फैंस और आलोचक दोनों ही जीशान के एलिमिनेशन पर हैरान हैं, और अब बहस यह चल रही है कि क्या यह निर्णय रणनीति और व्यवहार की वजह से उचित था या नहीं.