बिग बॉस 19 : अमाल मलिक ने पहली बार उतारे अपने एविएटर, तान्या मित्तल ने किया ट्राई

Mumbai , 11 सितंबर . ‘बिग बॉस 19’ में अब नोकझोंक के साथ ही प्यारे पल भी दिखाई देने लगे हैं. इसका सबूत पेश किया अमाल मलिक ने, जो अपने एविएटर यानी चश्मे कभी नहीं उतारते थे. उन्होंने हाल ही में इन्हें उतारा और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ शेयर किया. 

इस खास पल की तस्वीरें social media पर वायरल हैं. इन्हें देख लोग कह रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है.

‘बिग बॉस 19’ के पिछले एपिसोड में दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए फैंस ने दोनों को social media पर ‘बिग बॉस हाउस का नया कपल’ करार दे दिया.

दरअसल, अमाल मलिक जब से घर में आए हैं, तब से अपने पसंदीदा एविएटर पहने हुए हैं. वे बस सोते समय इन्हें उतारते हैं.

बिग बॉस हाउस में पहली बार उन्होंने अपने चश्मे उतारे और तान्या को इन्हें पहनने के लिए दिया. एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को लॉन एरिया में बुलाया, यहां तान्या टास्क के लिए तैयार होते हुए अमाल के एविएटर पहने हुए दिखाई दीं.

इससे पहले एक एपिसोड में अमाल उनका हाथ पकड़े हुए भी दिखाई दिए थे. फैंस तभी से ही दोनों के बीच कुछ होने की बातें करते दिखे थे. यही नहीं, जब नॉमिनेशन टास्क में तान्या मित्तल की मां को लेकर पर्सनल कमेंट किए गए, तब भी वो तान्या का साथ देते दिखाई दिए. वो मजबूती से उनके साथ खड़े रहे.

अमाल मलिक तान्या मित्तल के लिए अपने दोस्तों बसीर अली और जीशान से भी भिड़ गए थे. एक एपिसोड में तान्या से बात करते हुए अमाल ने कहा था कि वही हैं जो उन्हें अच्छे से समझती हैं और उनसे बात करके वो बहुत हल्का महसूस करते हैं. वहीं, तान्या ने भी कहा था कि उन्हें भी बुरा लगता है, जब कोई अमाल मलिक को कुछ कहता है.

‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर रोज प्रसारित हो रहा है. इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसे रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.

जेपी/एबीएम