एसआईए जम्मू की बड़ी सफलता, मुंबई हवाई अड्डे से नार्को-टेरर मॉड्यूल का सरगना गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर, 8 नवंबर . राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) जम्मू-कश्मीर को एक बड़ी सफलता मिली है. एजेंसी ने Mumbai हवाई अड्डे से एक नार्को-टेरर आतंकी मॉड्यूल के सरगना मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ को गिरफ्तार किया.

आरोपी की पहचान मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है, जो पुंछ जिले के हवेली तहसील के देगवार तेरवान गांव का निवासी है. वह 2023 से फरार था और सऊदी अरब से अपनी आतंकवादी और नार्को गतिविधियों का संचालन कर रहा था, जिसकी एजेंसी तलाश कर रही थी.

मई 2023 में पीर पंजाल क्षेत्र में सक्रिय नार्को-आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ सूचना मिलने के बाद एसआईए ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद 30 मई की रात को Police और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद तथा नशीले पदार्थ बरामद हुए.

बरामद सामग्रियों में 29 किलोग्राम हेरोइन, 1 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 6 हैंड ग्रेनेड, 1 एके-56 राइफल, 4 पिस्तौल और 70 एके-56 गोलियां शामिल थीं. इस मामले में आठ आरोपी थे, जिनमें से दो फरार थे. एक फरार आरोपी लाकीत अहमद को मार्च 2025 में एसआईए ने Ahmedabad के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था.

वहीं, दूसरा भगोड़ा, मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ, Pakistan स्थित आतंकवादी आकाओं और उनके गुर्गों के बीच मुख्य संपर्क था. उसने सह-आरोपी लाकीत अहमद को Dubai भेजने में मदद की और पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवाद तथा नार्को गतिविधियां पुनर्जीवित करने के लिए गुप्त बैठकें आयोजित की थीं.

एसआईए ने पहले ही 2023 में मोहम्मद अरशद के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था. अब, उसकी गिरफ्तारी से एसआईए जम्मू और कश्मीर को नार्को-आतंकी गतिविधियों में शामिल नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

मोहम्मद अरशद को Mumbai से तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर हिरासत में लिया गया है, और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एसएके/एबीएम