दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

New Delhi, 12 सितंबर . दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 45 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बरामद मोबाइल फोन हाल ही में Mumbai के लालबागचा राजा की शोभायात्रा और अन्य विसर्जन स्थलों से चोरी किए गए थे. Mumbai पुलिस की सूचना पर सक्रिय हुई दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया.

बता दें कि लालबागचा राजा के विसर्जन में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान जेबकतरों और स्नैचरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

Mumbai पुलिस के अनुसार, जुलूस के दौरान 100 से अधिक मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गईं. मोबाइल चोरी के अलावा सोने की चेन चोरी के भी कई मामले सामने आए थे.

इससे पहले, 10 सितंबर की रात करीब 10 बजे पूर्वी जिला पुलिस ने चोरी के मामलों पर नकेल कसते हुए एक सक्रिय चोर को गिरफ्तार किया था. मंदावली थाना की टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को पकड़कर पूछताछ की. इस दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से एक चोरी किया गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी किया गया एक लैपटॉप बरामद किया. यह मामला मंदावली थाना में दर्ज First Information Report संख्या 80077185/25 के तहत पाया गया. आरोपी मनीष शर्मा महज तीसरी कक्षा तक पढ़ा है और श्रमिक का काम करता था. लेकिन उसने जल्दी पैसे कमाने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी की राह पकड़ ली. अब तक वह चार आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है.

पीएसके