New Delhi, 2 सितंबर . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिंदापुर थाना क्षेत्र में दर्ज चर्चित हत्या मामले में वांछित फरार अपराधी अशद उर्फ अर्शद (20) को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दिल्ली के केटवाड़ा गांव से पकड़ा गया.
18 अगस्त 2025 को बिंदापुर निवासी कुलदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी. शिकायतकर्ता बंटी ने पुलिस को बताया था कि 17 अगस्त को कुलदीप सिंह का झगड़ा रितिक उर्फ डांसर और मुन्ना से हो गया था. इसके बाद दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप और बंटी को पीटने लगे. झगड़े के दौरान रितिक ने अपने साथी से चाकू लिया और कुलदीप के सीने पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल कुलदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अशद उर्फ अर्शद फरार चल रहा था और बार-बार ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा.
दरअसल, एसआई अनुज छिकारा को Monday को गुप्त सूचना मिली कि अशद अपने साथियों से मिलने के लिए केटवाड़ा गांव आएगा. इसके बाद, डीसीपी (क्राइम ब्रांच) हर्ष इंदोरा, आईपीएस के निर्देशन में इंस्पेक्टर पवन सिंह और एसीपी राजपाल डाबस की देखरेख में टीम गठित की गई. टीम में एसआई अनुज छिकारा, एएसआई ओम, हेड कॉन्स्टेबल रविंदर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे. तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी का लोकेशन ट्रैक किया गया और गांव में जाल बिछाकर उसे धर दबोचा गया.
अशद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जिसके तहत उसके खिलाफ कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. बिंदापुर थाने में हत्या के एक मामले में उसके खिलाफ First Information Report नंबर 518/2025, दिनांक 18 अगस्त 2025 को धारा 103(1)/109(1)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज की गई है. इसके अलावा, विकासपुरी थाने में लूट और अपहरण के एक अन्य मामले में First Information Report नंबर 189/2025, दिनांक 20 मई 2025 को धारा 309(4)/140(3)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज हुई. इस घटना में पीड़ित अजय कुमार को आधी रात गुड़गांववाला अपार्टमेंट्स के पास पांच बदमाशों ने रोका, उनकी कार लूट ली और मारपीट करने के बाद फरार हो गए. इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी थी.
पूछताछ में अशद ने दोनों मामलों में शामिल होने की बात स्वीकार की. वह राजापुरी, भारत विहार का रहने वाला है और सरकारी स्कूल से 12वीं तक पढ़ा है. वह अविवाहित है और अपने छोटे भाइयों-बहनों में सबसे बड़ा है. शराब की लत और गलत संगत में पड़कर उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बार-बार मोबाइल नंबर और लोकेशन बदलता रहा तथा उत्तम नगर में एक गारमेंट्स शॉप पर सेल्समैन का काम भी करने लगा था.
–
पीएसके