चंदन मिश्रा हत्यकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी तौशीफ कोलकाता से गिरफ्तार

Patna, 20 जुलाई . चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में Police को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह सहित कुल चार संदिग्धों को कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्टहाउस से हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, सभी को कोलकाता Police मुख्यालय लालबाजार ले जाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी आरोपी सीधे तौर पर Patna कांड से जुड़े हुए हैं या नहीं.

बता दें कि 17 जुलाई को Patna के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पारस हॉस्पिटल में चंदन कुमार मिश्रा को गोली मार दी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

Patna Police द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, cctv फुटेज, इनपुट और अन्य पहलुओं पर गहनता से जांच की गई. इसी क्रम में कोलकाता Police और एसटीएफ के सहयोग से कोलकाता में छापेमारी कर मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह को हिरासत में लिया गया. साथ ही, निशु खान और एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है.

शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी और वारदात को अंजाम मुख्य रूप से तौशीफ ने दिया. Police अब अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.

बिहार Police ने बताया कि Patna Police सभी आरोपियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत Patna लाने की तैयारी कर रही है. इस पूरे मामले में कोलकाता Police और एसटीएफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा. कोलकाता Police द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने लगातार Patna Police को हर जरूरी सहयोग प्रदान किया.

आपको बता दें कि बिहार के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा जेल में बंद थे, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. इसी दौरान, अपराधियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

डीएससी