![]()
पुणे, 22 नवंबर . Maharashtra के पुणे एयरपोर्ट Police स्टेशन में दर्ज First Information Report और इससे जुड़े कुछ अन्य मामलों में जब्त हुए अवैध हथियारों की जांच में Police ने चौंकाने वाला खुलासा किया.
जांच के दौरान पता चला कि ये हथियार Madhya Pradesh के बड़वानी जिले के छोटे से गांव उमरेटी में बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे थे.
इस महत्वपूर्ण सूचना के बाद पुणे Police ने तुरंत एक्शन लिया. लगभग 105 Policeकर्मियों की बड़ी टीम तैयार की गई. इस टीम में पुणे क्राइम ब्रांच, एयरपोर्ट Police, वायरलेस विभाग और अन्य यूनिट के जवान शामिल थे. टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर ऑफ Police (डीसीपी) के मार्गदर्शन में हुआ और आज सुबह-सुबह पूरी टीम Madhya Pradesh के उमरेटी गांव पहुंची.
गांव में पहुंचते ही Police ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी शुरू की. देखते ही देखते पूरे गांव में अवैध हथियार बनाने के करीब 50 ठिकाने चिह्नित कर लिए गए. Police ने सभी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में अब तक 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके से भारी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित हथियार, मशीनें, उपकरण और कच्चा माल बरामद हुआ है.
Police अधिकारियों के मुताबिक अभी भी तलाशी अभियान जारी है और गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
पुणे Police की यह कार्रवाई कई महीनों की खुफिया जानकारी और लगातार निगरानी का नतीजा है. अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के तार सिर्फ Maharashtra ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों तक भी फैले हो सकते हैं. पूरी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी और बरामद सामान का ब्यौरा अगले कुछ दिनों में जारी होने वाले आधिकारिक प्रेस नोट में दिया जाएगा.
फिलहाल उमरेटी गांव में भारी Police बल तैनात है और जांच आगे बढ़ रही है. यह पुणे Police की अब तक की सबसे बड़ी अंतर-राज्य अवैध हथियार निर्माण रैकेट के खिलाफ कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है.
–
एसएचके/डीएससी