‘मटका किंग’ में नागराज मंजुले के साथ काम करना सीखने का बड़ा अवसर : कृतिका कामरा

मुंबई, 16 जुलाई . एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई है. वह टीवी शो से लेकर कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ रही चुकी हैं. इन दिनों वह नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर नागराज मंजुले की ‘मटका किंग’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस सीरीज में काम करने को लेकर एक्ट्रेस का मानना ​​है कि यह उनके लिए सीखने का एक सुनहरा अवसर होगा.

कृतिका ने कहा, “मैं नागराज मंजुले के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. ऐसे फिल्म मेकर के साथ काम करने का यह अवसर पाना सम्मान की बात है, जिनके काम की मैं बेहद प्रशंसा करती हूं. मुझे यकीन है कि यह सीखने का एक सुनहरा मौका होगा.”

एक्ट्रेस ने कहा, “‘मटका किंग’ मटका जुए की खतरनाक दुनिया के बारे में एक कहानी पेश करता है.”

अपने पिछले शो ‘बंबई मेरी जान’ की तरह, “मटका किंग” भी पुराने दौर की कहानी है.

कृतिका ने कहा कि आने वाले शो में उनका किरदार उनके पिछले काम से अलग है.

उन्होंने कहा, ”भले ही इस फिल्म का कॉन्सेप्ट ‘बंबई मेरी जान’ की दुनिया से मिलता-जुलता है, लेकिन मेरा किरदार हबीबा जैसा बिल्कुल नहीं है. दोनों में एक ही बात समान है कि ये दोनों किरदार प्रभावशाली हैं.”

‘मटका किंग’ 1960 से 1990 के दशक तक भारत में फैले मटका जुए की घटना पर आधारित है. कपास व्यापारी रतन खत्री खेल के नाम पर ‘मटका’ नामक एक नया जुआ शुरू करता है. यह खेल शहर में तूफान मचा देता है. यह खेल पहले सिर्फ अमीरों और अभिजात वर्ग के लिए आरक्षित था, लेकिन अब हर वर्ग के लोग इससे जुड़ गए.

मंजूले लोकप्रिय मराठी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म ‘फंड्री’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. उन्हें ‘सैराट’ और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘झुंड’ के लिए काफी सराहना मिली.

वहीं कृतिका की बात करें तो, वह उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने मध्य प्रदेश और यूपी में शुरुआती पढ़ाई की और फिर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया, लेकिन जब उन्हें ‘यहां के हम सिकंदर’ के लिए चुना गया, तो उन्होंने फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग करियर पर फोकस किया.

उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से मिली. वह अपने किरदार ‘आरोही शर्मा’ के लिए घर-घर में जानी गईं. इसके बाद वह ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘रिपोर्टर्स’ और ‘प्रेम या पहेली- चंद्रकांता’ जैसे शो में नजर आईं.

उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ में भी हिस्सा लिया और 2018 की फिल्म ‘मित्रों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

उन्होंने ओटीटी पर भी अपना जादू बिखेरा. वह राजकुमार राव के साथ ‘भीड़’ में नजर आईं. इसके अलावा, ‘बंबई मेरी जान’ और ‘ग्यारह ग्यारह’ में भी देखा गया.

एक्ट्रेस ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘मित्रों’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा.

पीके/