नोएडा, 24 दिसंबर . उत्तर प्रदेश और बिहार एसटीएफ की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था. यह अपराधी फरार चल रहा था.
अपराधी धर्मवीर यादव को गिरफ्तार करके ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में लाया गया और इसके बाद बिहार एसटीएफ के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक दोनों टीम ने बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले आरोपी धर्मवीर यादव को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया. वह काफी समय से फरार चल रहा था. उस पर कई मामले दर्ज हैं और बिहार पुलिस ने अपराधी पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.
गिरफ्तार अपराधी धर्मवीर यादव (35) से पूछताछ में पता चला कि वह इंटर पास है. उसने साथियों के साथ मिलकर 2014 में खगड़िया में ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी आलोक का अपहरण कर लिया था.
इसके बाद धर्मवीर यादव ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वर्ष 2016 में जमीन के विवाद में गांव के ही राजेश यादव की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने धर्मवीर के पिता और भाई को गिरफ्तार किया था. जबकि, वह फरार हो गया था.
वर्ष 2017 में बिहार की हाजीपुर पुलिस ने धर्मवीर यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. गिरफ्तारी के बाद उसने भागने की योजना बनाई और तबियत खराब होने का बहाना बनाकर पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम अनमोल राय और अमित रख लिया था. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में रह रहा था.
–
पीकेटी/एबीएम