डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 3 दिसंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में भारतीय लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया. आज जब हम सभी देशवासी संविधान के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, तब उनका जीवन और आदर्श कहीं अधिक प्रेरणादायी हो जाता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पोस्ट में लिखा है कि भारत के संविधान की रचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, भारत के प्रथम राष्ट्रपति, महान स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. देश के संविधान निर्माण से लेकर भारत को एक सुदृढ़ एवं उन्नत राष्ट्र बनाने में उनके अतुल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा. उनके उच्च विचार व आदर्श मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट में लिखा, “महान स्वाधीनता सेनानी, संविधान सभा के अध्यक्ष, देश के प्रथम राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ दर्शन को चरितार्थ करता उनका आदर्श जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा.”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट में लिखा है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति और महान स्वतंत्रता सेनानी “भारत रत्न” डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर नमन. स्वाधीनता संग्राम में आपका योगदान अतुलनीय है. आपके विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पोस्ट में लिखा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. उनकी विद्वता, सरलता और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने भारतीय लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ किया. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.

डीकेएम/एएस