![]()
Mumbai , 10 नवंबर . भाजपा नेता राम कदम ने Monday को लाल कृष्ण आडवाणी की तारीफ करके कांग्रेस के निशाने पर आए शशि थरूर का समर्थन किया. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर शशि थरूर या कोई भी दूसरा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनकी तारीफ करता है और उनके अमूल्य योगदान की सराहना करता है, तो कांग्रेस को इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
समाचार एजेंसी से बातचीत में रामकदम ने कहा कि शशि थरूर एक विद्वान नेता हैं. उनका मूल्यांकन सिर्फ Political स्तर पर करना अनुचित रहेगा. वे बहुत ही प्रतिभावान नेता हैं. ऐसी स्थिति में अगर उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी की तारीफ कर ही दी, तो इससे कांग्रेस को क्या एतराज है? मुझे लगता है कि कांग्रेस को इस पर खुलकर अपनी बात कहनी चाहिए.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी की सोच ही बहुत ही छोटी है. इसने मन बना लिया है कि ये नाली से बाहर नहीं आएगी. इसने अब नाली को ही पूरी दुनिया समझ ली है और यही इसके पतन का कारण बन रहा है. ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि आगामी दिनों में भी कांग्रेस के लिए कुछ सकारात्मक संभावनाएं पैदा होंगी. शायद यही वजह है कि आज की तारीख में जितने भी दिग्गज नेता हैं, उन सभी लोगों का कांग्रेस से मोहभंग होता जा रहा है. कांग्रेस की दुर्गति आने वाले दिनों में इसी तरह से बढ़ती रहेगी.
भाजपा नेता रामकदम ने बिना नाम लिए Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनकी स्थिति ऐसी हो चुकी है कि ये अपनी पार्टी की दुर्गति ठीक करने में बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रहे हैं. इसके इतर मनगढ़ंत मुद्दों का जिक्र कर रहे हैं, जो मौजूदा Political परिदृश्य में बिल्कुल भी प्रासंगिक नहीं है.
उन्होंने कहा कि कभी राहुल गांधी हाइड्रोजन बम का जिक्र करते हैं, तो कभी एटम बम का जिक्र करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है. ये कभी ब्राजील की महिला को ले आते हैं, तो कभी बिहार की महिला को लेकर आते हैं. बाद में पता चलता है कि यह पूरी तरह से झूठ है, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि ये कांग्रेस के नेता देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं ताकि अपने लिए Political लाभ अर्जित कर सकें. लेकिन, अब इन लोगों को किसी भी प्रकार का फायदा Political स्तर पर होने वाला नहीं है.
–
एसएचके/एएस