शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 80,000 के नीचे खुला

मुंबई, 25 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के साथ खुला. बाजार में चौतरफा गिरावट देखी जा रही है. सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 636 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 79,502 पर और निफ्टी 178 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,246 पर था.

बाजार में गिरावट का नेतृत्व बैंकिंग शेयर कर रहे हैं. निफ्टी बैंक 551 अंक या एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 50,756 पर है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कम गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 363 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,508 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 50 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,672 पर है.

गिरावट का सबसे ज्यादा असर मेटल, रियल्टी, फार्मा, आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक और एनर्जी इंडेक्स में देखा जा रहा है. एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स में 30 में से 24 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. एक्सिस बैंक, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स हैं.

टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी टॉप गेनर्स हैं. एशिया के करीब सभी बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. अमेरिकी बाजार में बुधवार को भारी बिकवाली देखी गई. बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर संकेत नकारात्मक होने के कारण भारतीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बजट में कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाना भी बाजार के लिए नकारात्मक है ऐसे में प्रीमियम वैल्यूएशन होने के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है.

एबीएस/केआर