चीन के शीत्सांग में बड़ा विकास हुआ

बीजिंग, 19 अगस्त . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग शीत्सांग से जुड़े कार्यों पर बड़ा ध्यान देते हैं. उनके नेतृत्व में शीत्सांग के विभिन्न कार्यों में व्यापक और ऐतिहासिक प्रगति हासिल हुई.

देश की दीर्घकालिक स्थिरता पर ध्यान देते हुए शी चिनफिंग ने नए युग में शीत्सांग पर शासन करने के लिए पार्टी की रणनीति बनाई.

शी चिनफिंग ने कहा कि देश पर शासन करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर शासन करना होगा. सीमावर्ती क्षेत्रों पर शासन करने के लिए सबसे पहले शीत्सांग को स्थिर करना होगा. छिंगहाई-तिब्बत पठार को पारिस्थितिक सभ्यता के राष्ट्रीय और यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय उच्चभूमि के रूप में विकसित करना होगा. यह शीत्सांग में विकास का खाका बनेगा.

चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण बढ़ाने के दौरान कोई भी सीमा क्षेत्र पीछे नहीं छोड़ा जा सकता. जुलाई 2021 में शीत्सांग की शांतिपूर्ण मुक्ति की 70वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर शी चिनफिंग ने न्यिंगची क्षेत्र के काला गांव जाकर स्थानीय निवासियों को संवेदना दी. उसके बाद काला गांव के निर्माण में बड़ा विकास हुआ.

शीत्सांग छिंगहाई-तिब्बत पठार के मध्य में स्थित है, जहां भौगोलिक स्थिति जटिल है. परिवहन में बुनियादी संस्थापन लंबे समय से शीत्सांग की स्थिरता और विकास को बाधित करने वाला प्रमुख कारक रहा है.

वर्ष 2021 में शीत्सांग के निरीक्षण दौरे के अवसर पर शी चिनफिंग ने रेलवे, राजमार्ग और अन्य प्रमुख बुनियादी संस्थानों के निर्माण में तेजी लाने पर जोर दिया. अब शीत्सांग में त्रि-आयामी परिवहन नेटवर्क स्थापित हो चुका है. सभी काउंटी और गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं. मुख्य विद्युत ग्रिड सभी काउंटियों और प्रमुख कस्बों को कवर करता है.

आज शीत्सांग के विभिन्न कार्यों में व्यापक और ऐतिहासिक प्रगति हुई. सभी निवासियों की प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय वर्ष 2012 की 8,568 युआन से बढ़कर वर्ष 2024 में 31,358 युआन तक पहुंच गई है.

बहु-स्तरीय सामाजिक गारंटी व्यवस्था मूल रूप से स्थापित हो चुकी है और शिक्षा, चिकित्सा व निवास आदि के गारंटी स्तर में व्यापक सुधार आया है. शीत्सांग दुनिया में सर्वोत्तम पारिस्थितिक वातावरण वाले क्षेत्रों में से एक बन गया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/