औरंगाबाद, 22 दिसंबर . बिहार की औरंगाबाद जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन ने संयुक्त छापेमारी अभियान में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. टीम ने चार प्रेशर आईईडी विस्फोटक बरामद किए.
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस को नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन-205 ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया.
इसी क्रम में चकरबंधा के नजदीक दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से चार प्रेशर आईईडी बरामद किए गए. इनमें से तीन का वजन तीन किलोग्राम और एक का चार किलोग्राम था.
पुलिस ने बताया कि बरामद आईईडी को जंगल में ही सुरक्षात्मक तरीके से नष्ट कर दिया गया. नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
मदनपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस और कोबरा बटालियन ने सहैया पहाड़ और अंजनवा पहाड़ पर भी संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इसमें मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा गांव के समीप सहैया पहाड़ के नजदीक छोटी पहाड़ी से एक मैगजीन सहित कार्बाइन और 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया गया.
इस मामले में गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस का दावा है कि लगातार हो रही छापेमारी से नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.
–
एमएनपी/एबीएम