स्वतंत्रता दिवस से पहले चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स और हथियार जब्त

चंडीगढ़, 13 अगस्त . स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ Police सतर्क हो गई है. इसी कड़ी में Police के ऑपरेशन सेल ने कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय ड्रग्स और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपी Himachal Pradesh, पंजाब और Haryana में सक्रिय थे और नशे का जाल फैला रहे थे.

इस कार्रवाई का नेतृत्व एसपी और डीएसपी ने किया. Police ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 किलो 790.44 ग्राम चरस, 53.90 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.

Police के अनुसार, आरोपी हिमाचल के मंडी और कुल्लू से नशा लाकर चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में सप्लाई करता था. पकड़े गए आरोपी में मुख्य नाम शमशाद अली उर्फ जग्गी का है, जो फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है. उसके पास से लगभग 54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

Police के अनुसार, जग्गी दो बड़े ड्रग और हथियार तस्करों, हरप्रीत उर्फ हैप्पी और गुर्जन उर्फ जंटा से जुड़ा हुआ है. दोनों आरोपी फिलहाल विदेश में रह रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल कॉल्स के जरिए लगातार संपर्क में बने रहते हैं.

जांच में सामने आया है कि हैप्पी ने जग्गी को हथियार सप्लाई किए और जंटा ने उसे ड्रग्स भेजे. Police ने इनकी सूचना पर तीन हथियारों की जानकारी पाई, जिनमें से दो को जब्त कर लिया गया.

एक अन्य आरोपी पंचकूला का रहने वाला जीत है, जिसने Police को बताया कि वह ड्रग्स बेचकर पैसे कमाने के लालच में इस धंधे में आया. उसने खुद हिमाचल से चरस लाकर शहर में बेचना शुरू किया.

Police के मुताबिक, आरोपी पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सब्जी विक्रेताओं की आड़ में ड्रग्स लाते थे. चारों आरोपियों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से 6 से 11 अगस्त के बीच की गई. Police अब आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.

वीकेयू/एबीएम