252 करोड़ के ड्रग्स केस में बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी को मुंबई पुलिस का समन

Mumbai , 19 नवंबर . Mumbai के 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. social media इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि, जिन्हें आमतौर पर ‘ओरी’ के नाम से जाना जाता है, को Mumbai Police की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने समन भेजा है. उन्हें Thursday सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों के अनुसार, यह समन जांच की प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें ओरी से उन दावों और जानकारी को लेकर पूछताछ की जाएगी, जो मुख्य आरोपी सोहेल उर्फ लविश शेख ने अपनी पूछताछ में किए थे.

Police का कहना है कि अभी तक किसी भी हाई-प्रोफाइल व्यक्ति के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं हुए हैं और यह कदम केवल तथ्यों की पुष्टि करने के लिए उठाया गया है.

जांच टीम यह समझना चाहती है कि आरोपी द्वारा बताए गए समय और स्थानों पर ओरी की मौजूदगी का कोई तथ्यात्मक आधार है या नहीं. इसके अलावा, शेख के दावों में जिन रेव पार्टियों का उल्लेख था, उनमें ओरी की कथित मौजूदगी का कौन-सा पक्ष सही है और कौन-सा नहीं, इसी की पुष्टि करना इस पूछताछ का मकसद होगा.

Police अधिकारियों का मानना है कि हाई-प्रोफाइल जांचों में किसी भी बयान को तभी माना जाता है जब उसके पीछे ठोस इलेक्ट्रॉनिक या दस्तावेजी सबूत हों, इसलिए ओरी को समन भेजना सामान्य जांच प्रक्रिया का हिस्सा है.

यह पूरा मामला फरवरी 2024 में तब शुरू हुआ था जब Mumbai क्राइम ब्रांच ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में महिला ने सांगली स्थित एक केमिकल फैक्ट्री का नाम बताया. जब Police वहां पहुंची तो उन्हें 122.5 किलो एमडी और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपयों में आंकी गई. इस बरामदगी के बाद Police को पता चला कि यह ड्रग्स नेटवर्क केवल Maharashtra तक सीमित नहीं है, बल्कि Gujarat, Madhya Pradesh, Rajasthan और तेलंगाना तक फैला हुआ है.

जांच में यह भी सामने आया कि यह नेटवर्क फरार ड्रग माफिया सलीम डोला के इशारों पर चलता था, जो कथित रूप से दाऊद इब्राहिम सिंडिकेट से जुड़ा बताया जाता है.

इस केस में गिरफ्तार प्रमुख आरोपी सोहेल शेख को Police इस पूरे रैकेट का कोऑर्डिनेटर मानती है. उस पर आरोप है कि वह फैक्ट्रियों, पेडलर्स और सप्लाई चेन को जोड़ने का काम करता था.

शेख ने पूछताछ में दावा किया कि वह India और विदेश में रेव पार्टियों का आयोजन करता था और इन्हीं में ड्रग्स की सप्लाई होती थी. उसने कुछ हाई-प्रोफाइल नाम भी लिए, जिनकी जांच अब Police कर रही है.

पीके/एबीएम