नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, भूमाफिया से 95 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

नोएडा, 15 अप्रैल . नोएडा प्राधिकरण ने भू माफिया के कब्जे से 12,000 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई है. इस जमीन की कीमत करीब 95 करोड़ आंकी गई है. भू माफिया ने जमीन पर बाउंड्री बनवाकर प्लाटिंग शुरू की थी. जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार नियोजित है. इसमें विकास परियोजना का निर्माण होना है.

प्राधिकरण के मुताबिक सोमवार को सेक्टर-79 में अभियान चलाया गया. यहां खसरा नंबर-770 पर बाउंड्री की गई थी और प्लाटिंग की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण ने जमीन को कब्जामुक्त कराया.

प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने लोगों से अपील की है कि बहकावे में नहीं फंसे. जमीन खरीदने से पहले नोएडा प्राधिकरण में चेक करा लें.

बता दें कि प्राधिकरण ने एक महीने में 12 स्थलों से अवैध निर्माण हटाया है. इसके तहत करीब 56,885 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई गई है. इनकी कीमत करीब 236.80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

पीकेटी/एबीएम