चीन : कच्चे तेल के उत्पादन में मिली बड़ी उपलब्धि

बीजिंग, 23 जून . चीन राष्ट्रीय अपतटीय तेल निगम (सीएनओओसी) ने रविवार को घोषणा की कि चीन के सबसे बड़े अपतटीय स्व-संचालित तेल क्षेत्र सुइ चोंग 36-1 ऑयलफील्ड के कच्चे तेल का कुल उत्पादन 10 करोड़ टन से अधिक हो गया है, यह उपलब्धि चीन को पहली बार मिली है.

सुइ चोंगग 36-1 ऑयलफील्ड बोहाई खाड़ी के उत्तरी भाग में स्थित है. इसे 1993 में उत्पादन में लगाया गया था. इसका अधिकतम वार्षिक कच्चे तेल का उत्पादन 50 लाख टन से अधिक है, और इसका तेल भूवैज्ञानिक भंडार 30 करोड़ टन से अधिक है.

सुइ चोंग 36-1 ऑयलफील्ड में वर्तमान में 24 अपतटीय प्लेटफार्म, 545 तेल और पानी के कुएं हैं और दैनिक कच्चे तेल का उत्पादन 8,900 टन से अधिक है. यह बोहाई ऑयल फील्ड का मुख्य तेल क्षेत्र है, जो चीन का सबसे बड़ा कच्चे तेल उत्पादन का आधार है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)