भुवन बाम का डीपफेक वीडियो वायरल, ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

मुंबई, 9 जुलाई यूट्यूब सेंसेशन और एक्टर भुवन बाम का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर बाम ने अपने फैंस को अलर्ट किया है.

इस डीपफेक वीडियो में भुवन लोगों से सट्टेबाज के जरिए टेनिस में इन्वेस्ट करने का आग्रह कर रहे हैं.

भुवन ने फैंस को अलर्ट करते हुए कहा, “मैं अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स को मेरे एक डीपफेक वीडियो के बारे में अलर्ट करना चाहता हूं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है, जिसमें लोगों से सट्टेबाज के जरिए टेनिस में इन्वेस्ट करने के लिए कहा जा रहा है.”

डीपफेक वीडियो को लेकर भुवन की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

भुवन ने आगे कहा, ”मेरी टीम ने पहले ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है, और वे मामले की जांच कर रहे हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस वीडियो के झांसे में न आएं. कृपया सुरक्षित रहें और ऐसा कोई भी निवेश करने से बचें, जिससे परेशानी या आर्थिक नुकसान हो. सतर्क रहना और इन धोखेबाजों के झांसे में न आना बहुत जरूरी है.”

गुजरात में जन्मे भुवन बाम का असली नाम ‘भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम’ है. वह कॉमेडियन होने के साथ-साथ राइटर, सिंगर, सॉन्ग राइटर भी हैं. उन्होंने अपने इंटरनेट करियर की शुरुआत एक न्यूज़ रिपोर्टर का मजाक उड़ाने वाले वीडियो से की, जिसने कश्मीर की बाढ़ में अपने बेटे को खोने वाली एक महिला से असंवेदनशील सवाल पूछा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

इसी वीडियो से भुवन के मन में यूट्यूब चैनल बनाने का आइडिया आया और उन्होंने 2015 में खुद का यूट्यूब चैनल बनाया.

उन्होंने 2016 में अपना पहला म्यूजिक वीडियो ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज किया. वह ‘संग हूं तेरे’, ‘सफर’, ‘राहगुजर’ और ‘अजनबी’ जैसे गानों के जरिए लोगों के बीच छा गए.

उन्होंने 2018 में यूट्यूब पर ‘टीटू टॉक्स’ नामक एक नई डिजिटल सीरीज शुरू की. इसमें शाहरुख खान पहले गेस्ट बने. इनके बाद राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली जैसे सितारे गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. ‘टीटू टॉक्स’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

उन्होंने 2023 में ‘ताजा खबर’ से ओटीटी डेब्यू किया और उन्हें अमेजन मिनी टीवी के ‘रफ्ता रफ्ता’ में भी देखा गया.

-

पीके/केआर