![]()
रायपुर, 10 सितंबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने उपचुनाव चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का वोट घटा है.
सीपी राधाकृष्णन उपPresident बने, इसे लेकर Union Minister किरेन रिजिजू का बयान आया कि उपPresident चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई है, उसके लिए धन्यवाद. इसे लेकर भूपेश बघेल ने Wednesday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उपPresident चुनाव को देखें तो पूर्व उपPresident जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले थे और अब सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, इसका मतलब है एनडीए का वोट घटा. उस समय इंडिया गठबंधन को 130 या 180 वोट मिले थे, जो अब बढ़कर 300 वोट हो गए हैं, इसका मतलब है कि एनडीए की ताकत घटी और इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय बहुत ही भयानक बाढ़ आई है. 1986 के बाद इस बाढ़ में बहुत भारी नुकसान हुआ है, जिसमें न सिर्फ लोगों की मौत हुई, बल्कि पशुधन को भी क्षति पहुंची. किसानों को भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा. लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. सड़कें और पुलिया टूट चुकी हैं. ऐसे में अगर केंद्र Government की ओर से 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया गया तो यह ऊंट के मुंह में जीरे जैसी स्थिति है. Prime Minister से उम्मीद थी कि बड़ा राहत पैकेज मिलेगा, लेकिन पंजाब के लोगों के साथ नाइंसाफी है.
भूपेश बघेल ने नेपाल प्रोटेस्ट पर कहा कि हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में एक ही घटनाएं हुईं. युवाओं ने विद्रोह किया. अगर हमारे पड़ोसी देश स्थिर होंगे तो उसका प्रभाव हम पर भी पड़ेगा. नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और इस प्रकार की घटना हम सबके लिए चिंता का विषय है. जो घटनाएं तीनों देशों में हुईं, ऐसा हमारे देश में नहीं होना चाहिए.
–
डीकेपी/