इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य, भूपेंद्र यादव और सीएम मोहन यादव ने किया पौधरोपण

इंदौर, 7 जुलाई . मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. इस अभियान के तहत रविवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पौधरोपण किया.

भूपेंद्र यादव ने सीएम मोहन यादव के साथ इंदौर के राजवाड़ा में देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिसर के अंदर पौधरोपण किया.

दरअसल, इंदौर के बिजासन में स्थित बीएसएफ रेंज में मातृ वन की स्थापना की गई है, जिसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे रोपे जा रहे हैं. इस जगह पर महिलाएं पौधरोपण कर रही हैं, इसलिए इस स्थान को ‘मातृ वन’ नाम दिया गया है.

बीएसएफ प्रांगण में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपनी मां संतरा देवी की स्मृति में आम का पौधा लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी मां लीलाबाई की स्मृति में बरगद का पौधा लगाया. इस दौरान मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में पर्यावरण के संरक्षण के लिए की गई पहल की सराहना की और पौधरोपण को जरूरी बताया.

राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस अभियान को अपने हाथ में लिया है. उन्होंने पीएम मोदी के इस प्रयास की सराहना की है. उन्होंने दावा किया कि इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने के इस महाअभियान की शुरुआत ‘क्लीन के साथ ग्रीन’ होने की दिशा में एक बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का जो संकल्प लिया है, उसे इंदौर की जनता ने स्वीकार है. इंदौर विश्व का पहला शहर होगा, जहां एक दिन में 11 लाख और एक सप्ताह में 51 लाख पौधे लगेंगे.

एसएनपी/एबीएम