भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चेहरा उतरा हुआ है, भारी अंतर से हारेंगे चुनाव : नायब सैनी

रोहतक, 11 सितंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर बुधवार को जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस बहुत पीछे जा चुकी है. उनकी दुकान में भ्रष्टाचार और झूठ का सामान है. कांग्रेस परिवारवाद की शिकार है. कांग्रेस का टिकट कोई लेना नहीं चाहता है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चेहरा उतरा हुआ है, वह जिस विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से वह भारी अंतर से चुनाव हारेंगे.

मुख्यमंत्री कलानौर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे थे. नामांकन कार्यक्रम के बाद मीडिया से उन्होंने बात की.

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “रेनू डाबला ने आज नामांकन दाखिल किया है. मैं उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं. आज पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है. यहां के कार्यकर्ताओं में जोश बहुत ज्यादा है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि रेनू डाबला कलानौर विधानसभा सीट भारी मार्जिन से जीत रही हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “लोगों का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है. कांग्रेस विकास की बात नहीं करती है. इनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है. यह सिर्फ झूठ बोलते हैं. हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है कि 5 अक्टूबर को भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करेंगे. क्योंकि, भाजपा सरकार, गरीब, किसान, युवा सहित सभी वर्ग की चिंता कर रही है. आज गरीब व्यक्ति समझ गया है कि वह कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं आने वाला है. कांग्रेस महिला विरोधी, किसान विरोधी. युवा विरोधी पार्टी है. कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि रात को उम्मीदवार चुनते हैं, लेकिन, वह सुबह भाग जाते हैं.”

नायब सैनी ने कहा, “8 अक्टूबर को 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दूंगा. इसके बाद मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा. लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर वो पांच सीटें जीतते हैं, लेकिन, विधानसभा में झूठ का कारोबार नहीं चलने वाला है. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.”

डीकेएम/एएस