रोहतक, 9 जुलाई . लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके मद्देनजर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनता को साधने में लगी हुई है. साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला भी कर रही है. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वृद्धावस्था पेंशन खटाखट-खटाखट छह हजार रुपये करेंगे.
भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को अपने रोहतक स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. मुकाबला भाजपा और कांग्रेस की बीच है. वोट कटुआ पार्टियों की कोई जगह नहीं है.
हम हर जिले में बैठक और सभाएं करेंगे. अलग-अलग वर्गों के सम्मेलन भी किए जाएंगे. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, हरियाणा में गुरु-चेला की सरकार चल रही है. दिल्ली से प्रदेश के सारे काम चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार को 47 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिला है.
गठबंधन का सबसे ज्यादा वोट शेयर हरियाणा में ही है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और फिर कर्नाटक है. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का गठबंधन हैं. प्रदेश में कांग्रेस का अभी किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है.
चुनावी मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा, हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, प्रति व्यक्ति आय और महिला असुरक्षा में नंबर एक हो गया है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है. पांच हजार स्कूल बंद कर दिए. स्वास्थ्य सेवाओं का भी यही हाल है.
अस्पताल जाओ, तो वहां डॉक्टर ही नहीं हैं. प्रदेश आज साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया है. भाजपा सरकार ने नौ सालों में जो भी फैसले लिए, वो सब गलत हैं. इस बार इन्हीं मुद्दों पर विधानसभा चुनाव होगा.
प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. प्रदेश की 36 बिरादरी के लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार कांग्रेस को बहुमत से जिताना है.
–
एसएम/