हरियाणा में मजबूरी में निकाय चुनाव करा रही नायब सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक, 21 फरवरी . हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. इसी बीच, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार मजबूरी में निकाय चुनाव करा रही है, उनकी चुनाव करवाने की कोई मंशा नहीं थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “हरियाणा में निकाय चुनाव भाजपा मजबूरी में करवा रही है, उनकी चुनाव कराने की कोई मंशा नहीं थी. इस चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करने वाली है.”

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हवा-हवाई है और उनके वायदे भी हवा-हवाई ही हैं. सौ दिन के कार्यकाल में नायब सैनी सरकार ने कुछ नहीं किया है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी नगर निगम में भाजपा का मेयर है, वहां केवल भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. लोगों को कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गईं. यहीं नहीं, भाजपा के मेयर तो सरकार के सामने खुद को असहाय कहते हुए नजर आ रहे थे. इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और असली विकास कांग्रेस के मेयर और पार्षद शहरों में करवाएंगे.

उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं, क्योंकि वह हरियाणा से हैं और इससे पहले दिल्ली में जो मुख्यमंत्री थे, वह भी हरियाणा से ही थे. दिल्ली में जो मुख्यमंत्री बनेगा, वह हरियाणा का ही होगा, क्योंकि तीनों तरफ से हरियाणा ने दिल्ली को घेर रखा है.

एफएम/एबीएम