विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर अभी किसी दल से नहीं हुआ संपर्क : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

नई दिल्ली , 24 अगस्त . हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके चलते राजनीतिक दल चुनावी गुणा-गणित में जुट गए हैं. हरियाणा में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी या फिर किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन पर शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का गठबंधन कई पार्टियों के साथ है, लेकिन राज्य स्तर पर अभी किसी दल से बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने आम आदमी के साथ भी गठबंधन के दावे को खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा कि हमारा समाजवादी पार्टी के साथ भी गठबंधन है, लेकिन यह केंद्रीय स्तर का गठबंधन है, राज्य आधारित नहीं है. हरियाणा में हमारा कोई गठबंधन नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर हमारा सभी दलों के साथ गठबंधन है, लेकिन राज्य स्तर पर ऐसी कोई चर्चा नहीं है.

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 46.11 प्रतिशत और कांग्रेस ने 43.67 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीटों में से 9 पर चुनाव लड़ा था. कुरुक्षेत्र सीट सहयोगी दल आम आदमी पार्टी को दी थी. आप कुरुक्षेत्र सीट जीत नहीं पाई, लेकिन यहां चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करते हुए पूरे राज्य में 3.94 प्रतिशत मत हासिल किए थे.

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 44 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई थी, जबकि 5 लोकसभा सीट जीतने वाली कांग्रेस को 42 सीटों पर बढ़त मिली थी. एनडीए को 5 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी.

वहीं हरियाणा के आखिरी विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो, यह अक्टूबर 2019 में हुआ था. चुनाव में भाजपा को 40 और जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें हासिल हुई थी. दोनों पार्टियों ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी. मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. वहीं दुष्यंत चौटाला ने उप-मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी.

इसके बाद भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. मनोहर लाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वो करनाल लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर केंद्र की राजनीति में चले गए. इसी बीच नायब सिंह सैनी को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर को होगी.

एसएम/जीकेटी