भूपेंद्र हुड्डा ने दिया धोखा, किरण-शैलजा ने पीठ में घोंपा छुरा : सतपाल सांगवान

चरखी दादरी, 17 जून . हरियाणा की हुड्डा सरकार में मंत्री रह चुके और हाल में भी भाजपा का दामन थामने वाले सतपाल सांगवान ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता किरण चौधरी और कुमारी शैलजा को निशाने पर लिया है.

सतपाल सांगवान ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके साथ धोखा किया. वहीं, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया. इसके बावजूद भी मैंने राजनीति में कभी हार नहीं मानी और अपनी वर्कर मीटिंग कर जलवा दिखाकर यह साबित कर दिया कि क्षेत्र में उनका जनाधार खिसका नहीं है. यही वजह है कि मैंने भाजपा का दामन थामकर क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

उन्होंने कहा कि चाहे फांसी लगवा दें, लेकिन सच्चाई ये है कि भूपेंद्र हुड्डा दोस्ती का कच्चा नेता निकले. 2009 में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार बनाने में हम पांच विधायकों ने अहम भूमिका निभाई थी और सरकार भी सही चली. उन विधायकों को हुड्डा ने टिकट देने की गारंटी दी थी लेकिन बाद में काट दिया.

किरण चौधरी और कुमारी शैलजा पर चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दादरी से ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाया. दादरी में वर्कर मीटिंग कर मैंने अपने जनाधार का जलवा दिखाया था, इसके बाद भी भूपेंद्र हुड्‌डा ने मुझे इग्नोर किया तो मैं भाजपा में शामिल हो गया.

किरण चौधरी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन्हें हरियाणा की राजनीति में लेकर आया था. इसके बाद भी उन्होंने साथ नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि बुढापे में भी मैंने हार नहीं मानी और जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं, जनता चाहेगी तो विधानसभा का चुनाव लडूंगा.

पीएसके/