लखनऊ, 2 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव के लिए एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन की फाइट देखने को मिल सकती है.
लेकिन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन कैसा गठबंधन है. इनका सिर्फ स्वार्थ की पूर्ति के लिए गठबंधन हुआ है. प्रदेश की जनता इन गठबंधन वालों को अच्छी तरह से समझ चुकी है. प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, भाजपा पूरी तरह से प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयार है. सदस्यता अभियान के तहत भी उपचुनाव पर फोकस किया गया था. आचार संहिता लगने के बाद भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दलों को साथ लेकर पूरी ताकत के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. मुझे विश्वास है कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा.
इंडिया गठबंधन से चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा, अब गठबंधन की बात करना बेईमानी है. समाजवादी पार्टी को आपने देखा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए सीट मांगती रही. हरियाणा में भी सपा ने बहुत प्रयास किया. लेकिन, कांग्रेस ने सपा को नजरअंदाज कर दिया. यह गठबंधन सिर्फ स्वार्थ की पूर्ति के लिए है. प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन को बहुत अच्छे से जानती है.
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जंयती पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन(17 सितंबर) से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया. इस दौरान रोजाना रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए. रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मेडिकल हेल्थ कैंप, ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान चलाया गया.
उन्होंने कहा, महात्मा गांधी का जो सपना था ‘स्वच्छता और स्वदेशी का’ उसे भारतीय जनता पार्टी पूरा कर रही है.
सदस्यता अभियान पर उन्होंने कहा, पहले चरण के लिए जो लक्ष्य था, उसे पूरा करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरा प्रयास किया है. जनता ने सदस्यता अभियान को लेकर भारी उत्साह दिखाया है और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में हम अलग-अलग वर्गों के बीच में जाएंगे. जैसे किसान, व्यापारी आदि.
–
डीकेएम/जीकेटी