लखनऊ, 27 नवंबर . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संभल में हुए बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह दो परिवारों के राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में समाजवादी पार्टी भड़काने का काम कर रही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर एक टीम सर्वे करने गई थी. इस पर सपा के नेताओं द्वारा वहां के लोगों को भड़काकर टीम पर पथराव किया गया. इससे माहौल खराब हुआ है. यह दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई है.
उन्होंने कहा, “गहनता से इस पर जांच हो रही है और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. जिन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उस पर विधि सम्मत कार्यवाही होगी.”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज संगठन महापर्व 2024 की दूसरी कार्यशाला है. हम सब अपनी स्थानीय समिति के बूथों को गठन करने के अंतिम चरण के काम में पहुंचे है.
उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान को भी हमने पूरा किया. इस चरण में मंडल स्थल के गठन और जिले स्थल की गठन की प्रक्रिया का गठन किस प्रकार करना है, उसकी चर्चा हम करेंगे. दिसंबर माह में मंडल गठन की प्रक्रिया पूरा करेंगे. अगले माह में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते दिनों शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण के दौरान हुए बवाल के बाद पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश जोरों पर हो रही है. इसके साथ ही हिंसा करने वालों पर यूपी सरकार ने सख्ती बरतने की बात कही है. पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए जा सकते हैं. इसके साथ ही नुकसान की उपद्रवियों से वसूली की जा सकती है. जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित हो सकता है.
–
विकेटी/एएस