![]()
Bhopal , 26 नवंबर . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Wednesday को राजधानी Bhopal स्थित Chief Minister निवास पर राज्य के Chief Minister मोहन यादव से मुलाकात की. लगभग एक घंटे चली इस बैठक में प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा केंद्र-राज्य समन्वय को अधिक सुदृढ़ करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई.
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में ‘विकसित भारत, विकसित Madhya Pradesh’ के साझा लक्ष्य को साकार करने हेतु राज्य में चल रहे प्रमुख बुनियादी ढांचा कार्यों, सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं, ग्रामीण-शहरी विकास, निवेश एवं रोजगार सृजन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
Union Minister सिंधिया ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि Chief Minister मोहन यादव के नेतृत्व में Madhya Pradesh सुशासन, विकास तथा सेवा के नए मानक स्थापित कर रहा है.
उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र Government प्रदेश की हर विकासात्मक पहल में पूर्ण सहयोग करती रहेगी तथा महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति देने के लिए मंत्रालय सतत सक्रिय है. सिंधिया ने बताया कि केंद्र एवं राज्य के समन्वय से Madhya Pradesh के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. बैठक सकारात्मक, रचनात्मक एवं दूरदर्शी रही, जिसने आने वाले समय में Madhya Pradesh के विकास कार्यों को नई गति और व्यापक दिशा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया.
वहीं, Chief Minister मोहन यादव ने भी एक्स पर इस मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज Bhopal निवास में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेंट की. इस अवसर पर उनका आत्मीय स्वागत किया.
इससे पहले Chief Minister मोहन यादव ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमारे प्रशासनिक ढांचे (आईएएस, आईपीएस जैसी सेवाएं शामिल हैं) को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया और महान व्यक्तित्व की ताकत से देश के लिए मजबूत आधार तैयार किया. हम सभी उनके योगदान पर गर्व करते हैं और पूरे देश में उनके कार्यों को याद किया जा रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी दृष्टिकोण और नेतृत्व ने भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की नींव को मजबूत किया. उनके द्वारा किए गए सुधार और संस्थागत निर्माण आज भी प्रशासनिक प्रणाली में स्थिरता और दक्षता बनाए रखने में मदद कर रहे हैं.
–
एमएस/एबीएम