भोपाल: एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की

गांधीनगर, 6 अक्टूबर . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीमों ने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 1,814 करोड़ की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की है.

गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), दिल्ली ने मिलकर यह सफल ऑपरेशन किया है. उन्होंने कानून प्रवर्तन टीमों के प्रयासों की सराहना की.

राज्य मंत्री हर्ष मंत्री हर्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी (ऑपरेशन), दिल्ली को बधाई! हाल ही में, उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और मेफेड्रोन ड्रग और मेफेड्रोन बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की. इसकी कुल कीमत कीमत 1,814 करोड़ रुपये है.”

उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि ड्रग तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है. हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा में उनके सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं. हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समर्पण वास्तव में सराहनीय है. आइए भारत को सबसे सुरक्षित और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका समर्थन करना जारी रखें!

बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स की अब तक की बड़ी खेप पकड़ी थी. अधिकारियों के अनुसार, 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया गया था. जिसकी कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये बताई गई थी. स्पेशल सेल टीम ने महिपालपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.

गोयल इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का प्रमुख वितरक बताया गया था. एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर सबको गिरफ्तार किया गया था, जहां 22 कार्टन में 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना मिला था.

एफजेड/