भोपाल : मोहन यादव कैबिनेट की शुक्रवार को महेश्वर में बैठक

भोपाल, 23 जनवरी . मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को महेश्वर में होने वाली है. यह बैठक महारानी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती को समर्पित होगी. इस मौके पर नर्मदा नदी के घाटों पर विशेष साज-सज्जा होगी.

इस स्थान का देवी अहिल्या बाई से खास नाता है. यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रि परिषद के साथी पौधरोपण करेंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने डेस्टिनेशन कैबिनेट की ऐतिहासिक पहल की है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन को बढ़ावा देने की अवधारणा को भी धरातल पर साकार करती है. शुक्रवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की नगरी महेश्वर में राज्य सरकार कैबिनेट की बैठक करने जा रही है, जो देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित होगी.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई का संपूर्ण जीवन लोक-कल्याण और सुशासन को समर्पित रहा है. राज्य सरकार देवी अहिल्याबाई के महिला सशक्तीकरण, किसान कल्याण, सुशासन की दिशा में दिखाए मार्ग पर चलकर समग्र विकास को चरितार्थ करने के लिए संकल्पित है. लोकमाता देवी अहिल्याबाई के सिद्धांतों एवं आदर्श राज्य की परिकल्पना को नीति एवं निर्माण में समाहित किए जाएंगे. उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए महिला नेतृत्व एवं सशक्तीकरण की दिशा में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं.

महेश्वर डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव महेश्वर घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करेंगे. देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और उनकी स्मृति में पौधरोपण होगा.

महेश्वर में मां नर्मदा के घाटों के साथ ही नगर में भी साज-सज्जा होगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री महेश्वरी साड़ी तैयार करने वाली महिला बुनकरों से संवाद करेंगे. मंत्रि-परिषद के सदस्य देवी अहिल्याबाई के महल का अवलोकन करेंगे.

एसएनपी/एबीएम