भोपाल, 19 फरवरी . मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को से बातचीत में आरोप लगाया कि भोपाल स्थित मध्य प्रदेश सचिवालय कार्यालय में बिचौलियों का मजबूत गठजोड़ काम कर रहा है और वे परियोजनाओं तथा धन के आवंटन का फैसला कर रहे हैं. राज्य में विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने और मध्य प्रदेश की शासन प्रणाली में तत्काल पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपनी चिंताओं को उठा रही है.
कांग्रेस नेता ने मोहन यादव के मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि शासन प्रणाली कमीशन प्रणाली बन गई है. मध्य प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा विभाग होगा, जहां जनता का काम बिना रिश्वत दिए हो सकता हो.
पटवारी ने मुख्यमंत्री यादव को सलाह दी कि वे राज्य सरकार के प्रत्येक विभाग में शामिल इन कमीशन एजेंटों का पता लगाने के लिए औचक निरीक्षण करें.
पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है. गूगल पर सबसे भ्रष्ट राज्य के बारे में सर्च करें, तो मध्य प्रदेश इस सूची में सबसे ऊपर है. भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से अलग मानसिकता के साथ छल और बदले की मानसिकता से काम करती है.
पटवारी ने आगे कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का मामला नहीं है, बल्कि एक गंभीर मुद्दा है, जिसे उठाया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस बार-बार इस ओर ध्यान दिलाती रही है. अगर मुख्यमंत्री किसी विभाग का निरीक्षण करते हैं तो मैं उनके साथ जाने को तैयार हूं.
पटवारी ने व्यापमं घोटाला, नर्सिंग धोखाधड़ी, भर्ती घोटाले और वित्तीय गड़बड़ी जैसे घोटालों का हवाला देते हुए भाजपा पर मध्य प्रदेश की छवि खराब करने का आरोप लगाया.
–
एकेएस/एबीएम