मुंबई, 4 मार्च . टी-सीरीज का भोजपुरी हिट गीत ‘बलमुआ के बलम’ यूट्यूब पर महज आठ महीने में 20 करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है. समर सिंह और नेहा राज की आवाज में इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
गाने में अभिनेत्री नम्रता मल्ला की प्रस्तुति दर्शकों को पसंद आ रही है. इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी संगीत अब पैर पसार रहा है. यह सिर्फ अपनी जड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि अब यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है. ‘बलमुआ के बलम’ एक गेम-चेंजर के रूप में उभरकर सामने आया है, जो अपने भोजपुरी ऑडियंस के साथ ही दर्शकों की बड़ी संख्या को आकर्षित कर रहा है.
समर सिंह ने ‘बलमुआ के बलम’ की सफलता पर कहा, “इस गाने के लिए जो प्यार और समर्थन मिला है, वह शानदार है! भोजपुरी संगीत को 20 करोड़ व्यूज तक पहुंचते देखना साबित करता है कि हमारी संस्कृति और ध्वनि नए ऊंचाइयों तक पहुंच रही है. मैं टी-सीरीज और हमारे अद्भुत दर्शकों का आभारी हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया.”
टी-सीरीज के नेतृत्व में यह गाना डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर क्षेत्रीय संगीत को मुख्यधारा में लाने के अवसरों को उजागर करता है. भोजपुरी ट्रैक की मांग बढ़ रही है.
भोजपुरी गाने ‘बलमुआ के बलम’ को गायक-अभिनेता समर सिंह और गायिका नेहा राज ने अपनी आवाज दी है. गाने में समर सिंह के साथ अभिनेत्री-मॉडल नम्रता मल्ला हैं. गाने के बोल आलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत ए.डी.आर. आनंद ने तैयार किया है.
‘बलमुआ के बलम’ के निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं. इसे असलम ने कोरियोग्राफ किया है. संगीत लेबल टी-सीरीज ने गाने का निर्माण किया है, जिसके प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव हैं.
एमटी/एकेजे