भोजपुरी फिल्म ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई, 28 अक्टूबर . महापर्व छठ की आस्था पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ का 2 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा. प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर 2 नवंबर को शाम 6 बजे और 3 नवंबर को सुबह 9 बजे होने जा रहा है. ऐसे में भोजपुरी दर्शकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब चैनल एंटर10 रंगीला पर रिलीज हुआ है. 4 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर वाली फिल्म की खास बात है कि यह छठ पर्व की महिमा और उसकी धार्मिक आस्था को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है. भोजपुरी दर्शकों के लिए यह फिल्म दिवाली और छठ पूजा का विशेष उपहार है. फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है. इसके निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह हैं. फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है और इसकी कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है.

निर्माता प्रदीप सिंह ने फिल्म के कहानी की खूबसूरती को लेकर बताया एंटर10 के ओनर मनीष सिंघल जी का आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके इस तरह की फिल्म बनाने का मौका दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों, खासकर महिलाओं को बेहद पसंद आएगी.

मनीष सिंघल ने प्रदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्में भोजपुरी संस्कृति को जीवंत बनाती हैं और दर्शकों को उनकी परंपराओं से जोड़ती हैं. छठ पर्व पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से दर्शक इस फिल्म के जरिए धार्मिक अनुभव का आनंद ले सकेंगे.

आपको बता दें कि फिल्म ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ में भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं. इनके साथ अपर्णा मलिक, माया यादव, रिंकू भारती, जे नीलम, स्वीटी सिंह राजपूत, सुशील सिंह, ललित उपाध्याय, दीपक सिन्हा जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म के संगीत को ओम झा ने तैयार किया है. गीतकार प्यारेलाल यादव और अरविंद तिवारी हैं. छायांकन आर. आर. प्रिंस ने किया है और संपादन धरम सोनी ने किया है.

पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वहीं, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम ने किया है. कला निर्देशन रणधीर एन दास, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन विद्या-विष्णु ने किया है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य बॉलीवुड उमंग द्वारा किया गया है, जबकि इंटरटेन रंगीला के बैनर तले फिल्म के म्यूजिक को रिलीज किया गया है.

एमटी/जीकेटी