ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत के 24 घंटे बाद भी शव को नहीं उठाया गया. मुआवजे की राशि 5 लाख रुपए मांगी गई है. इस पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. इधर, हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या के साथ कहासुनी के बाद जाहजपुर विधायक गोपीचंद मीणा धरना अभी जारी है. शुक्रवार रात को जैसे जैसे रात बढ़ती गई, विधायक मीणा के कार्यकर्ता भी धरना स्थल से गायब होने लगे. देर रात गिने चुने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक धरना स्थल पर नजर आए.
शनिवार दोपहर बाद इस मामले को लेकर फिर से लोग जुटने लग गए है. धरना स्थल पर विधायक मीणा के साथ पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामकुंवार मीणा सहित काफी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचे है. अभी तक मुआवजे की राशि काे लेकर कोई भी सहमति नहीं बन पाई है. धरना दे रहे विधायक ने भी 10 मांगे भी रखी गई है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को रावत खेड़ा के पास बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार रामपुरा निवासी कन्हैयालाल पुत्र मदनलाल मीणा की मौत हो गई थी. वहीं बाइक पर सवार उसका बेटा घायल हो गया. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. कन्हैयालाल की मौत के बाद परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया था. हादसे की सूचना के बाद जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी मोर्चरी पहुंच गए. इसके बाद सभी डाक बंगले पर धरना देने पहुंचे और वहां से चांवडिया चौराहे पर NH 148डी पर जाम लगाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा और हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या के बीच तीखी तकरार हो गई थी.