Mumbai , 5 अक्टूबर . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके रिश्ते में लगातार तनाव बना हुआ है.
Sunday को ज्योति सिंह पति पवन सिंह से मिलने Lucknow में लूलू मॉल के पास स्थित उनके सेलिब्रिटी गार्डन आवास पहुंचीं. चौंकाने वाली बात यह हुई कि मौके पर ही पवन सिंह ने Police को बुला लिया.
ज्योति सिंह ने इसका एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी. ज्योति सिंह कहती हैं, “नमस्ते, हम पवन जी के घर पर आ चुके हैं. आप लोगों के कहने पर हम यहां आए थे, लेकिन पवन जी ने पहले ही थाने से Police बुला ली. आपके कहने पर ही हम यहां आए थे, आपने कहा था कि आप जाइए, हम देखते हैं कि कौन आपको निकालता है. आप उनकी पत्नी हैं. हम इसलिए यहां आए थे, और देखिए, Police हमें थाने ले जा रही है. अब आप लोग फैसला कीजिए, आप जनता हैं, आप लोग फैसला कीजिए कि हमें न्याय कैसे मिलेगा.”
इस वीडियो में ज्योति सिंह Police से यह भी पूछती दिखीं कि उन्हें किस वजह से घर से ले जाया जा रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद महिल Police बताती हैं कि दोनों का केस अभी कोर्ट में है, इसलिए अभी उनका यहां आना सही नहीं है. वह उन्हें थाने चलकर बड़े अधिकारियों से बात करने को कहती हैं.
वीडियो में वह किसी से फोन पर बात करते हुए रोते हुए कहती हैं, “पता नहीं हमें किस बात की सजा मिल रही है, हम अपने पति के घर पर आए हैं और एसएचओ कह रहा है कि वह हम पर First Information Report कर देंगे.”
बता दें कि Lucknow जाने से पहले Saturday को ज्योति सिंह ने social media पर एक भावुक पोस्ट की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, “प्रिय पति देव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान Lucknow आ रही हूं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे. अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार अगले दो दिन तक वहां करूंगी या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे मैं आपसे मिलने वहां आ जाऊंगी. आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा. बहुत सारी बातें करनी हैं और बहुत कुछ निर्णय आपके साथ बैठकर लेना है. आपकी पत्नी ज्योति.”
Actor पवन सिंह पहले भी बता चुके हैं कि उनके और ज्योति सिंह के बीच तलाक का केस चल रहा है.
–
जेपी/एबीएम