
सूरत | पश्चिम रेलवे ने भावनगर मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12941/12942 भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस को नागदा स्टेशन पर हाॅल्ट दिया है. यह हाॅल्ट छह महीने के लिए प्रायोगिक होगा. रेलवे द्वारा यह सुविधा यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. भावनगर टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस का 14 मार्च, 2023 से नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 6.18/6.20 बजे रहेगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 21.30/21.32 बजे रहेगा.