भरतपुर : शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भरतपुर, 26 अगस्त . राजस्थान के भरतपुर में अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित 7 लोगों पर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. यह शिकायत मथुरा गेट थाने में दर्ज की गई है.

इससे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यह First Information Report भरतपुर निवासी कीर्ति सिंह ने दर्ज करवाई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने हुंडई कंपनी की एक कार खरीदी, लेकिन कार लेने के पहले ही दिन से उसमें तकनीकी खामियां नजर आने लगीं. बार-बार शिकायत करने के बावजूद कंपनी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वे उन्हें बार-बार आश्वासन देते रहे कि गाड़ी ठीक हो जाएगी, लेकिन किया कुछ नहीं. बहाना बनाकर उन्हें टालने की कोशिश करते रहते.

कार निर्माता के इस रवैये से तंग होकर कीर्ति सिंह ने कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने भरतपुर की सीजेएम कोर्ट में इस धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस पर कोर्ट ने मथुरा गेट थाना पुलिस को First Information Report दर्ज करने का आदेश दिया.

कीर्ति सिंह ने दावा किया कि उसे हुंडई कंपनी ने ‘मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट’ वाली कार बेची.

पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद हुंडई कंपनी, उसके अधिकारियों और ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया. इसमें विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कीर्ति सिंह का कहना है कि उन्होंने हुंडई कार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के विज्ञापनों को देखकर खरीदी थी. ऐसे में उपभोक्ता का यह भरोसा टूटना सीधे ब्रांड एंबेसडरों की जवाबदेही को भी दर्शाता है.

इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है, ये देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल, शाहरुख या उनकी टीम की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जेपी/एबीएम