![]()
केवड़िया, 1 नवंबर . सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर Gujarat के एकता नगर में Saturday से ‘India पर्व’ की शुरुआत होगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ‘India पर्व’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो एक नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल एकता नगर में ‘India पर्व’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. Gujarat Government की ओर से राष्ट्रीय एकता को उजागर करने वाले इस उत्सव का हिस्सा बनने आमंत्रित किया गया है, जहां अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति, परंपरा, कला और व्यंजनों की विविधता का आनंद लिया जा सकता है.
Gujarat सीएमओ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विविधता में एकता के रंगों से आलोकित, राष्ट्र की अखंडता का प्रतीक. ‘India पर्व’ एकता नगर स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में आयोजित किया जाएगा, जहां India की सांस्कृतिक विविधता प्राकृतिक सौंदर्य के साथ समाहित होगी.”
एक अन्य पोस्ट में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप 1 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के गौरव के इस उत्सव का Chief Minister भूपेंद्र पटेल की कृपा से उद्घाटन होगा.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक नवंबर से 15 नवंबर तक Gujarat के एकता नगर में ‘India पर्व’ मनाने की घोषणा की थी.
अमित शाह ने जानकारी दी कि 1 से 15 नवंबर तक ‘India पर्व’ के दौरान अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध खाद्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह उत्सव 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा, जिसमें देशभर की जनजाति की सांस्कृतिक विविधताएं, खाद्य परंपराएं, पोशाक की परंपराएं, शिल्पकला, लोक कला और संगीत का अद्भुत समन्वय बनाया जाएगा.
सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को एकता नगर में भव्य परेड का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi शामिल हुए. उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. Prime Minister ने केंद्रीय सशस्त्र Police बलों और राज्य Police बलों के कौशल और साहस को दिखाने वाली शानदार एकता परेड की भी तारीफ की.
–
डीसीएच/