भारत आम महोत्सव 2025: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा सांसद रमेश अवस्थी को भेजे शुभकामना संदेश

New Delhi, 31 जुलाई . दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में Thursday से ‘भारत आम महोत्सव’ शुरू हो गया है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सांसद और आयोजक रमेश अवस्थी को पत्र लिखकर बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के जरिए संदेश भेजते हुए कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘भारत आम महोत्सव 2025’ के आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई. सांसद रमेश अवस्थी के प्रयासों से विगत कई वर्षों से आयोजित यह महोत्सव आम की विविध किस्मों, उनके औषधीय गुणों और प्रसंस्करण व विपणन की संभावनाओं को सामने लाते हुए कृषि क्षेत्र में नवाचार और समृद्धि को बढ़ावा देने में योगदान दे रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत अपने आमों की विविधता, स्वाद और गुणवत्ता के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है. हमारे देश की उर्वर भूमि, विविधतापूर्ण जलवायु और किसानों के परिश्रम ने आम को हमारी संस्कृति, स्वाद और कृषि परंपरा का प्रतीक बना दिया है. ऐसे में ‘भारत आम महोत्सव’ जैसे आयोजन कृषि विविधता को प्रोत्साहित करने और आम उत्पादकों के लिए अवसर बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे. हमारी विभिन्न योजनाओं के केंद्र में देश भर के किसान भाई-बहनों का कल्याण निहित है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, ई-नाम पोर्टल हो, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना हो या कृषि को सशक्त करने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयास, किसानों की आय को बढ़ाते हुए उनकी समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल में एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर राष्ट्र का कृषि क्षेत्र खाद्य सुरक्षा और आर्थिक मजबूती की नींव है. इस कर्तव्य काल में हमारे किसानों का परिश्रम, धैर्य और प्रकृति से जुड़ाव देश की प्रगति को नई ऊंचाई देगा. यह जानना सुखद है कि इस महोत्सव में आम प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसान सम्मान समारोह और मिलेट्स डिनर जैसे आयोजन किए गए हैं. मुझे विश्वास है कि आमों से जुड़ा यह खास महोत्सव लोगों को आकर्षित करते हुए आम के उत्पादन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में उपयोगी होगा. ‘भारत आम महोत्सव 2025’ के आयोजन व इसमें हिस्सा ले रहे सभी लोगों को भविष्य के प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.

वहीं, Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने पत्र के जरिए कहा कि रमेश अवस्थी, आपके द्वारा New Delhi में आयोजित किए जा रहे ‘भारत आम महोत्सव-2025’ में सम्मिलित होने के लिए आपका निमंत्रण प्राप्त हुआ, जिसके लिए धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषकों को खेती के अभिनव प्रयासों से जोड़ने की आवश्यकता है. किसानों की आय बढ़ाने में कृषि विविधीकरण की उपयोगी भूमिका है. इस दिशा में फलोत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में फलों में सर्वाधिक उत्पादन आम का होता है. उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा आम उत्पादक राज्य है. प्रदेश में आम की उत्पादकता देश में सर्वाधिक है. प्रदेश में आम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए State government द्वारा प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारे देश की समृद्ध ‘आहार संस्कृति’ तथा अन्नदाता किसानों को केंद्र में रखकर आपके द्वारा ‘भारत आम महोत्सव-2025’ का आयोजन सराहनीय है. मुझे आशा है कि यह आयोजन आम की विविध प्रजातियों से जन-सामान्य को संज्ञानित कराने में उपयोगी सिद्ध होगा. ‘भारत आम महोत्सव-2025’ के सफल आयोजन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.

डीकेपी/