‘प्यार का नगमा’ सुना अंतिम सफर पर रवाना ‘भारत कुमार’, सितारों ने कहा ‘अलविदा’

मुंबई, 5 अप्रैल . दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत अभिनेता को उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी. इस दौरान अभिषेक बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन तो अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान पहुंचे. फिल्म जगत के तमाम सितारों ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को नम आंखों से विदाई दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की.

पवन हंस श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन, सलीम खान, अभिषेक बच्चन और अरबाज खान के साथ ही प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, बिंदू दारा सिंह, अनु मलिक, शहबाज खान और धीरज कुमार भी उपस्थित रहे.

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कहा, “मनोज कुमार जी भारतीय सिनेमा के लिए हमेशा एक प्रेरणा के तौर पर जाने जाएंगे. हमने उनसे बहुत कुछ सीखा. फिल्म मेकर्स उनके हमेशा से प्रशंसक रहे हैं. नई जेनरेशन के लिए हो या हमारे समय के लिए, वह हमेशा से लीजेंड रहेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. इसके लिए प्रार्थना है. मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता था. उन्होंने मेरे करियर में बहुत योगदान दिया है. वह हमेशा मुझे गाइड करते थे.”

अभिनेता शहबाज खान ने कहा, “इस क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती है. मैंने उनके साथ काम किया है. ‘जय हिंद’ फिल्म में मैं खलनायक था. वास्तव में उनके साथ काम करके शानदार अनुभव मिलता था, जो यादगार हैं. वह ना केवल बेहतरीन अभिनेता, लेखक बल्कि निर्देशक, निर्माता भी थे. उनका म्यूजिक सेंस भी कमाल का था. वह जिस तरह से अपने काम के लिए लगे रहते थे, वह सब में नहीं होता है.“

अभिनेता ने आगे कहा, “भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. अपने काम से उन्होंने देश प्रेम को उजागर किया. उनका जाना देश, भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है. सच कहूं तो उनकी फिल्मों को देख-देखकर बहुत से लोग निर्देशक बन गए. वह एक महान शख्सियत थे. वह मुझे मानते थे और बेटे सा प्रेम करते थे.“

अभिनेता जायद खान ने कहा, “मनोज जी का भारतीय फिल्म जगत में एक शानदार इतिहास है. वह एक ऐसे सितारे हैं, जो वास्तव में एक स्टार कैसा होता है, मानवता कैसा होता है, इसका उदाहरण छोड़कर गए हैं. लोगों के दिलों में बसने के लिए क्या कर्म करने होते हैं, उन्होंने हमें यही बताया है. हम यही चाहते हैं कि आगे भी कई मनोज कुमार देश का मान बढ़ाएं.”

अभिनेता बिंदू दारा सिंह ने कहा, “मनोज कुमार लीजेंड हैं. भारत की आन बान शान, सब कुछ हैं. उन्होंने देश और फिल्म जगत को अपने खूबसूरत और शानदार 87 वर्ष दिए. उन्हें इज्जत, प्यार, दौलत, शोहरत सबकुछ मिला.”

मनोज कुमार के बारे में बिंदू ने आगे बताया, “एक दिन सभी को जाना है. वह हम सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. मैं सरकार को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्हें जो सम्मान मिला, उसे वह डिजर्व करते थे. ये एक तरह से देशभक्त को एक मैसेज है. देशभक्ति सबसे ऊपर है. वह है तो हमें जात-पात, धर्म में कोई बांट नहीं सकता.”

एमटी/एबीएम