मुंबई, 13 मार्च . होली और जुम्मे की नमाज इस शुक्रवार को एक ही दिन पड़ रही है. तमाम तरह के बयान भी सामने आए हैं. इस बीच, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने जो बयान दिया है, उससे उनका चौतरफा विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के दौरान दो घंटे के लिए होली पर ब्रेक लगाना चाहिए.
दरभंगा के मेयर के बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा, “मुझे उनके बयान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए मैं इस पर विस्तार से टिप्पणी नहीं कर सकता. हालांकि, मेरा मानना है कि जब सभी लोग एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं तो उसकी शान बढ़ती है, चाहे दीपावाली हो, ईद हो, होली हो या गणपति हो, हमें उन्हें सभी समुदायों का सम्मान करते हुए मनाना चाहिए. महाराष्ट्र में हमेशा से यही परंपरा रही है और आगे भी रहेगी.”
होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि होली, दीपावाली, ईद और गणपति जैसे त्योहार हमारे राज्य और देश के लिए बहुत महत्व रखते हैं. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि रमजान चल रहा है और शुक्रवार एक महत्वपूर्ण दिन है. मुंबई, महाराष्ट्र या देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इन बातों को ध्यान में रखे और होली और जुमे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करे. अधिकारियों को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए.
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि यह गंभीर मामला है. अगर हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप नहीं किया है, तो मामला वाकई गंभीर है. हमारा लोकतंत्र हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाओं की नींव पर टिका है. अगर उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान दिया है, तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
–
डीकेएम/एकेजे