बीड, 8 सितंबर . केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक है ‘Prime Minister मुद्रा योजना’. इस योजना से महाराष्ट्र के बीड जिले के निवासी भी लाभान्वित हो रहे हैं.
Prime Minister मुद्रा योजना ने महाराष्ट्र के बीड जिले में रहने वाली भाग्यश्री मुंडे की किस्मत बदल दी. आर्थिक तंगी से जूझ रही भाग्यश्री अपना बिजनेस शुरू करना चाहती थीं और तभी उन्हें मुद्रा योजना के बारे में पता चला. भाग्यश्री ने मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया और इससे मिली रकम से कॉमन सर्विस सेंटर खोला.
भाग्यश्री शैलेश मुंडे ने से बातचीत में बताया कि वह खुद के पैरों पर खड़ा रहना और अपना कारोबार शुरू करना चाहती थीं, लेकिन घर की स्थिति और पैसे की कमी के चलते वह आगे बढ़ नहीं पा रही थीं. Prime Minister मुद्रा लोन के विज्ञापन से भाग्यश्री के हौसले बुलंद हो गए.
उन्होंने बताया कि वह मुद्रा योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन गई हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो गई. वे अपने परिवार का भी सहारा बनी हैं. भाग्यश्री ने इस योजना के लिए Prime Minister Narendra Modi का आभार जताया.
खास बात यह है कि मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है. इसके अलावा, यह लोन विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध होता है. योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को बढ़ावा देना है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके.
Prime Minister Narendra Modi ने 8 अप्रैल 2015 को Prime Minister मुद्रा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में शिशु कैटेगरी के तहत 50,000 रुपए तक, किशोर कैटेगरी के तहत 50,001 रुपए से पांच लाख रुपए तक, तरुण कैटेगरी के तहत 5,00,001 रुपए से 10 लाख रुपए तक और तरुण प्लस कैटेगरी के तहत 20 लाख रुपए तक के लोन दिए जाते हैं.
–
एएसएच/डीकेपी