मुंबई, 27 दिसंबर . अभिनेत्री भाग्यश्री ने हाल ही में अभिनेता को उनके 59वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कुछ पुरानी और नई तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया.
भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बर्थडे बॉय! मेरे दोस्त, मेरे पहले हीरो और वह शख्स, जिसने लड़कियों को हम्म्म्म कहने पर मजबूर कर दिया. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सलमान खान.”
शेयर की गई तस्वीरों में से एक में भाग्यश्री और सलमान साथ में खड़े एक-दूजे के पोज देते नजर आए. वहीं, एक वीडियो में अभिनेत्री खान के साथ उनके शो ‘बिग बॉस 15’ के मंच पर खड़ी हैं और सलमान खान की तारीफ करती नजर आईं, जिसमें उन्होंने कहा, आप कल जैसे थे, वैसे ही आज भी हैं. सलमान रिप्लाई करते हुए कहते हैं, आप भी वैसी ही हैं, आप भी जरा सा भी नहीं बदलीं.”
सलमान और भाग्यश्री दोनों ही नए कलाकार थे, जब उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ में साथ काम किया. राजश्री प्रोडक्शंस ने फिल्म का निर्माण किया था. इस फिल्म से भाग्यश्री ने डेब्यू किया था, वहीं, सलमान खान की यह पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी.
इससे पहले सलमान खान ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सहायक भूमिका में नजर आए थे.
‘मैंने प्यार किया’ में सलमान और भाग्यश्री के साथ आलोक नाथ, राजीव वर्मा, रीमा लागू, अजीत वचानी और मोहनीश बहल अहम भूमिका में थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री भाग्यश्री के पास साउथ की कई फिल्में हैं, जिसमें वह अहम भूमिका में नजर आएंगी.
–
एमटी/