Mumbai , 11 अगस्त . अभिनेता दुलकर सलमान और अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म ‘कांथा’ के मेकर्स ने Monday को पहला गाना ‘पनिमलरे’ रिलीज किया था. वहीं, अभिनेत्री ने दुलकर सलमान के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया.
भाग्यश्री तमिल में फिल्म ‘कांथा’ से डेब्यू कर रही हैं. उनका कहना है, “मैं बचपन से ही पुरानी फिल्मों में अभिनेत्रियों की सुंदरता और उनके अभिनय की कायल रही हूं. उन्होंने सिनेमा, नारीत्व और अभिनय के प्रति मेरे नजरिए को आकार दिया है. ‘कांथा’ में मेरे किरदार के जरिए मैं उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हूं. अपने डेब्यू में यह मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है.”
दुलकर सलमान की तारीफ करते हुए भाग्यश्री ने कहा, “दुलकर सर के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था. कैमरे के सामने वे जितनी सहजता से अभिनय करते हैं, और हर सीन को जितनी सच्चाई से निभाते हैं, वो देखना बहुत ही खास था. लोग जिस केमिस्ट्री की बात कर रहे हैं, वो दरअसल मेरे मन में उनके अभिनय के लिए जो सम्मान और प्रशंसा है, वही दिखती है. उनके अंदर जो ऊर्जा है, उसे नजरअंदाज करना मुश्किल था.”
‘पनिमलरे’ गाने को भाग्यश्री और दुलकर के बीच की केमिस्ट्री ने और भी खास बना दिया है.
‘कांथा’ का निर्देशन सेल्वमणि सेल्वराज ने किया है. यह फिल्म 1950 के दशक के मद्रास की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो भारत के स्वतंत्रता के बाद के सामाजिक बदलावों को दर्शाती है. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी.
‘कांथा’ का निर्माण स्पिरिट मीडिया और वायफरर फिल्म्स ने मिलकर किया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मशहूर दानी सांचेज लोपाज ने की है, था. रामलिंगम आर्ट डायरेक्टर हैं और संपादन लेवलिन एंथनी गोंसाल्वेस ने किया है. यह फिल्म 12 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दुलकर सलमान ने 2012 में फिल्म ‘सेकंड शो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘एबीसीडी: अमेरिकन-बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी’, ‘नीलाक्षम पचाकदल चुवन्ना भूमि’, ‘वायई मूडी पेसवम’, और ‘बैंगलोर डेज’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करके मलयालम सिनेमा के बड़े सितारे बन गए. तेलुगु फिल्मों ‘महानति’, ‘सीता रमम’, और ‘लकी बास्कर’ ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया. ‘कांथा’ में दुलकर और भाग्यश्री की जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आ रही है.
–
एनएस/एएस