नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर राज्य को वित्तीय तौर पर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भगवंत मान सरकार न तो राजस्व जुटाने में सक्षम है और न ही अपने वादों को पूरा करने में.
तरुण चुघ ने पंजाब की आर्थिक स्थिति को ‘वित्तीय कुप्रबंधन का ज्वलंत उदाहरण’ बताते हुए कहा कि 2024-25 वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में ही 18,303 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा सरकार की घोर नाकामी को दर्शाता है. राज्य का 60,011 करोड़ रुपये के वार्षिक व्यय में से 78 प्रतिशत केवल वेतन, पेंशन, ब्याज भुगतान और सब्सिडी पर खर्च हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि पंजाब की जनता के विकास से जुड़े आवश्यक संसाधनों के लिए भगवंत मान की सरकार के पास पैसे ही नहीं हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण महत्वपूर्ण परियोजनाएं अटक गई हैं, जिनकी राज्य को सख्त जरूरत है.
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, मान सरकार न तो राजस्व जुटाने में सक्षम है और न ही अपने वादों को पूरा करने में और उसने पंजाब को वित्तीय तबाही की ओर धकेल दिया गया है. उन्होंने कहा कि 86.66 प्रतिशत का राजस्व घाटा-राजकोषीय घाटे का अनुपात राज्य की आर्थिक दिक्कतों के गहराने की ओर इशारा करता है. आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादों में मुफ्तखोरी और अनियंत्रित खर्च की जो नीति चलाई है, उसने पंजाब की वित्तीय स्थिति को बर्बाद कर दिया है. अब समय है कि इस वित्तीय अनुशासनहीनता के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की जवाबदेही तय की जाए, क्योंकि यह पंजाब के विकास को बाधित कर रहा है. चु्घ ने कहा कि भाजपा इस प्रकार की नासमझी और लापरवाही से भरी आर्थिक नीतियों की कड़ी निंदा करती है, जो न केवल राज्य की वर्तमान प्रगति को खतरे में डाल रही हैं, बल्कि पंजाब के भविष्य को भी अंधकारमय बना रही हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिए जा रहे गैर-जिम्मेदाराना फैसले न केवल पंजाब की जनता के साथ धोखा हैं बल्कि यह राज्य के भविष्य के साथ एक खतरनाक जुआ भी है.
–
एसटीपी/