नई दिल्ली, 27 फरवरी . आरकेपुरम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने की चर्चा जोर पकड़ी रही है. इस गांव के ग्रामीण वर्षों से मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम करने की मांग करते रहे हैं. अब यहां से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने संकेत दिए हैं कि वह इसे विधानसभा में उठाएंगे.
पूर्व निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि मोहम्मदपुर को माधवपुरम करने की मांग बहुत पुरानी है. हम लोगों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी. एमसीडी में इस प्रस्ताव को पारित भी करवाया. लेकिन, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को पास नहीं होने दिया.
उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर को माधवपुरम करने के लिए हम लोग साल 2021 से लड़ाई लड़ रहे हैं. भाजपा विधायक अनिल शर्मा इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. इसलिए हम बहुत खुश हैं.
अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जब इस गांव में हिन्दू रहते हैं तो गांव का नाम मोहम्मदपुर कैसे बर्दाश्त करें. हम बुजुर्गों ने नाम बदलवाने को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी है. अब भाजपा की सरकार है तो हमें विश्वास है कि गांव का नाम माधवपुरम हो जाएगा.
भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मोहम्मदपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव एमसीडी द्वारा बहुत पहले ही पारित कर दिया गया था. यह प्रस्ताव विधानसभा में काफी समय से लंबित है. विधानसभा में मुझे इस मुद्दे पर बोलने के लिए समय मिला है. मैं स्पीकर के सामने इस मुद्दे को उठाऊंगा.
वहीं, गुरुवार को विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल की सरकार में आरके पुरम विधानसभा में पड़ने वाले गांवों में सीवर जाम की समस्या का निदान नहीं किया गया. जिसकी वजह से सीवर का पानी सड़कों पर बहता है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के सामने उन्होंने विधानसभा की जल, सीवर जैसे मुद्दों को उठाया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा, “विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बोलने का अवसर मिला. इस दौरान आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर उठाया. आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता-जनार्दन ने मुझे काम करने के लिए वोट दिया है और मैं अपने सारे संकल्प पूरा करने के लिए तत्पर हूं.”
–
डीकेएम/