शादी से पहले से करवा चौथ कर रही हैं ‘भाबीजी’

मुंबई, 20 अक्टूबर . टेलीविजन धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव करवा चौथ का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. उन्होंने बताया कि वह और उनके पति शादी से पहले से इस दिन उपवास रखते हैं और इसे मनाते हैं. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि इस अवसर पर वह अपनी शादी के दिन की साड़ी को फिर से पहनकर दुल्हन की तरह तैयार होंगी.

अभिनेत्री ने बताया कि वह हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं और अक्सर उनके पति भी उनके साथ व्रत में शामिल होते हैं.

उन्होंने कहा, “हमने शादी से पहले ही यह परंपरा शुरू कर दी थी. उनका प्यार और समर्पण मुझे अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस कराता है. कभी-कभी, वह यह भी कहते हैं, ‘आपको उपवास करने की जरूरत नहीं है, मैं आपके लिए यह कर दूंगा’. ऐसे पल ही हैं जो हमारे लिए इस दिन को इतना खास बनाते हैं.”

विदिशा ने कहा, “करवा चौथ हमेशा से मेरे लिए एक खास अवसर रहा है और इस साल मैंने अपने पति के लिए दुल्हन की तरह तैयार होकर इसे और भी खास बनाने का फैसला किया है (हंसते हुए). मुझे यह त्यौहार कई कारणों से पसंद है, एक कारण यह है कि इस दिन खूबसूरत साड़ी पहनने और सोलह श्रृंगार करने का मौका मिलता है. हर साल मैं इस अवसर के लिए लाल रंग का एक अलग शेड चुनती हूं और इसकी खरीददारी का आनंद लेती हूं.”

उन्होंने आगे बताया, “लेकिन इस बार, मैं अपनी शादी के दिन की साड़ी फिर से पहनने की योजना बना रही हूं. यह एक खूबसूरत लाल चुनरी है. मैं अपने पति की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं जब वह मुझे फिर से दुल्हन के रूप में तैयार देखेंगे. करवा चौथ साल का वह दिन है जब हम अपने पतियों के लिए दुल्हन की तरह सजती हैं और प्यार का जश्न मनाती हैं.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी-कभी उपहार पसंद है, तो अभिनेत्री ने कहा, “मैं बिल्कुल भी मांग करने वाली पत्नी नहीं हूं. मैं हमेशा अपने पति से कहती हूं कि वह मेरे लिए उपहार न लाएं, लेकिन वह हर साल मुझे कुछ खास देकर सरप्राइज देते हैं. हमारा रिश्ता अनोखा है और जब मुझे कोई उपहार मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है. उसकी कीमत के कारण नहीं, बल्कि उस प्यार और सोच के कारण जो उसमें होता है. यह उपहार के पीछे की मेहनत ही है जो इसे वास्तव में खास बनाती है.”

बता दें कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ सोमवार से शुक्रवार तक एंड टीवी पर प्रसारित होता है.

आरके/एकेजे